Header Ads

जिमेद्दारियों से दूर भागने की बजाय उन्हें पूरा करना सीखे।


इस संसार में केवल हम ही नही है, जिन्हे जिमेदारियां
निभानी पड़ती है। हर एक वो जीव जिसने इस पृथ्वी
पर जन्म लिया वो सब कुछ न कुछ जिमेदारिया निभाते
है, और सायद उन्हें पूरा भी करते है। बस हम मनुष्य
ही है जो इन जिमेदारियों से दूर भागते है।
और वो इसलिए भागते है की कुछ चीजें हमारे मन
या सहूलियत के मुताबिक नही चलती है, इसलिए
उन्हें अपनाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।
और हम इनसे दूर भागते रहते है या बहानों का सहारा
लेते है, क्योंकि इन बहानों से हमें थोड़े समय के लिए
राहत मिलती है। लेकिन ये आपको और उलझा देते
है, और आगे बड़ने से रोकते है, तो आपको इससे
भागने या नजरंदाज करने के बजाय पूरा करना
सीखना होगा।

लेकिन भागते क्यों है? >
1)> जैसे कि वो काम जो कभी किया नहीं
उसे पूरा करने का डर।
2)> मन की शंका की अगर काम पूरा नहीं किया
तो छवि पर प्रभाव पड़ेगा।
3)> दूसरो के काम से खुद की तुलना करना।
4)> बिना प्रयास के काम को न करना।
5)> हीनता का भाव और आत्मविश्वास की कमी
तथा सीखने और आगे भड़ने का अभाव  कारण
हो सकते है।

जिमेदारियों को निभाना सीखे>
1)> काम से मुंह ना मोड़े > जब आपको जिमेदारी
मिलती है तो आजमाएं बिना इंकार न करे। ये मुझ से
नही होगा या मैं ये कर ही नही सकता, इन बहानों
 से हमे दूर रहना है। अपने ज्ञान और क्षमता के
अनुसार, काम को पूरा करने की कोशिश करे।
2)> दूसरो से तुलना न करे > दूसरो की तुलना
करने से आपका ध्यान भटकता है। मन में
हीन भावना पैदा होती है और अपने आपको
कमजोर समझने लग जाते है। जब आप अपने
आपको कमजोर समझते है, तो वही से आप
अपनी जिमेदारियों से  दूर हो जाते है। दूसरो की
ताकत की तुलना करने के बजाय उनकी मेहनत
पर ध्यान केंद्रित करे और सीखे।
3)>  गलतियों से सीखे > अगर अपने किसी काम
में गलती की है तो उस काम को छोड़ने के बजाय
अपनी गलती सुधारते हुए उस काम से सीखे, की
हमने कहा,क्या गलतियां की है और इस काम से
हमें कितना नुकसान होगा और इससे हमारे जीवन
में क्या प्रभाव पड़ेगा।
4)> प्लान "B" भी रखे > हमेशा दो विकल्प साथ
लेकर चले। मान लीजिए की आपको किसी विषय
पर योजना बनाने की जिमेदारी दी है, तो आपको
ऐसे में एक योजना बनाने की बजाय हमेशा दो या
तीन योजनाएं तैयार रखनी चाहिए। अगर एक
योजना रद्द होती है, तो आपके पास अतिरिक्त
योजनाएं पहले से तैयार रहेंगी तो आपका
आत्मविश्वास बना रहेगा। और दी गई जिमेदारी
पूर्ण रूप से निभा पाएंगे।

2 टिप्‍पणियां:

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.