Header Ads

इस तरह पहचाने, पैसो का तनाव है या नहीं ।



वैसे तो इसके लक्षण सामान्य है, फिर भी आपके
अंदर होने वाले इन बदलाव से पहचान सकते है।

हमेशा मायूसी और उदासी रहना > - अगर आप
हमेशा मायूस या चिंतित रहते है घर की जरूरतों
को लेकर।
- लगातार सोते रहते है।
मन हमेशा उखड़ा उखड़ा सा रहता है।
- किसी से बात करने का मन नहीं करता।
- अकेले अकेले रहने का मन करता है, लोगो से
बात करने का मन नहीं करता हो।
जब पैसो के बारे में सोचते है तो घबराहट होना >
जब आपका ध्यान पैसो पर जाता है तो आपको
घबराहट होती है और दिल की धड़कन तेज हो जाती है।
- जिनसे उधार लिया है उनका खयाल आने पर
घबराहट होना।
- बैंक खाते में रकम देखना नजरअदाज करना।
 - जिनसे उधार लिया है उनके फोन कॉल्स, मेल देखना
या उनसे मिलना नजरअंदाज करते है।
- अपने बैंक खाते में रकम देखना नजरंअदाज करते है।
प्रस्थितियो से दूर भागना > जब आप खुद की
देखभाल पर होने वाले खर्चे कम कर देते।
- अपनी सेहत से जुड़ी बीमारियों को कम घातक समझना, और खुद से ठीक होना।
- आस पास के लोगो से या रिश्तेदारों से मिलना बंद
कर देना ये सोच कर की, ये सब फिजूल खर्चे है।
अगर हमारे अंदर ये सब होता है तो आप समझ जाइए
की आप पैसो को लेकर बहुत तनाव में है।

नोट > अगर आप हमारी दी गई जानकारी से
भी सहमत है, तो Comment में बताईए, और
आपको किस बारे में जानकारी चाहिए ये भी हमे Comment द्वारा बताये ।
🙏धन्यवाद 🙏
 


3 टिप्‍पणियां:

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.