Header Ads

जब आप चारो ओर निंदा से घिर जाए तो आपका व्याहार कैसा होना चाहिए। जानिए हावर्ड बिजनेस रिव्यू से।

जीवन की इस भाग दौड़ में हमे बहुत सी चीजों का सामना करना पड़ता है। ऑफिस में मौजूद प्रतिद्व्दी या दोस्त की तरह दिखने वाले लोग भी बड़े आलोचक साबित हो सकते है। इसे लोग आपको बस गिराने की सोचते रहते है। क्योंकि जहा आलोचना होती है वहा संभव हैं की आप उत्तेजित हो जाए या कुछ ऐसा बोल दे जो आपको नही बोलना चाहिए। जब कोई कुछ ऐसा बोले जो आपको पसंद न आए, तो ऐसे में क्या करना चाहिए? तो आइए जानते है उन उपाय को जो हमारी मदद कर सकते है।
1 > बुरा न बोले, धैर्य से काम ले, जवाब देने से पहले सोचे - 
यदि आपको कोई उत्तेजित करने की कोशिश करे, तो जवाब देने से पहले थोड़ी देर के लिए शांत हो जाए। अगर लिखते हुए शब्दो के चयन में थोड़ी नरमी बरतें। कहने का अर्थ है की जवाब देने से पहले सोच विचार करे और धैर्य से काम ले। 

2 > विश्लेषण करे, आलोचना को अपने स्तर पर जांचे -
जब लोग आपकी आलोचना करते है तो आप विचार करने पर  मजबूर हो सकते है। इसकी सचाईं को अपने स्तर पर भी जांचे। साथ ही ध्यान रखे की जब आप सफल होने लगते है तो आसपास के लोग असहज हो ही जाते है, डरने लगते है। कई बार तो लोग इसलिए भी आलोचना करते है की इस तरह वो आकर्षण का केंद्र बनाना चाहते है।
ध्यान रखे, जीवन में सफलत की निशानी है आलोचना।

3 > प्रतिकिया ना दे, दोस्त की सलाह ले, गुस्सा ना हों - 
अगर आपको ऐसा लगे कि आपके किसी कहे गए विचार का गलत मतलब निकाला जा रहा है तो ऐसे में गुस्से में आकर तुरंत जवाब देने से खुद को रोके क्योंकि इस व्यक्त आप जरूरत से जायदा प्रतिक्रिया दे सकते है। किसी भरोसेमंद साथी से बात करके सलाह ले। और उस सलाह पर विचार करे इसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दे।

4 > जो देंगे वही लेंगे, लेकिन माफी की सीमा भी तय हो - जो आपकी बुराई करे उसे माफ करे, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। समय के साथ लोगो वो सब मिल जाता है जिसके वो हकदार है। किसी दिन लोग आपका भी संदर्भ देंगे और आपका कोई भरोसेमंद साथी आपसे सवाल करेगा, तो आप ईमानदारी से उसे जवाब दे पाएंगे।

1 टिप्पणी:

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.