Header Ads

अपना खुद का व्यवसाय (business) शुरू करने से पहले ये जानना जरूरी है


कई महिला, पुरुष खुद का व्यवसाय (business) शुरू तो करना चाहते है, किंतु इसे पहले ही न जानकारी होने के कारण और क्षमता से बाहर मानकर अपना व्यवसाय करने का मन बदल लेते है। और जब मन में असफलता का डर पैदा हो जाए तो वह कामयाब नही हो पाता। इसलिए ये जानना जरूरी है की अपना रोजगार करना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना आप सोचते है। व्यवसाय की अपनी अपनी जरूरतें होती है। हर व्यवसाय के लिए न तो बड़ी बड़ी मशीनों की जरूरत होती है और न ही बहुत सारे कर्मचारियों की और न ही बड़ी जगह की। क्योंकि हर व्यवसाय की अपनी जरूरतें होती है। इसलिए हमें जरूरत हैं तो केवल कोशल, दिलचस्पी और कुछ त्यारियो की। तो आपको यहां रोजगार की शुरुवात कैसे करनी है और क्या क्या तैयारिया करनी है ये हम आपको बताएंगे।

पहले जाने दिलचस्पी (Interest)..

आप कोई भी व्यवसाय तभी बेहतर ढंग से कर सकती है, जब उसमे आपकी दिलचस्पी हो। मान लीजिए की आपको मिट्टी के बर्तनों को रंगने और सजाने का शौक है, तो आप उस काम को मन लगाकर करेंगी। और अगर केवल व्यवसाय समझकर करेंगी तो वो आपके लिए सिर्फ काम होगा। और संभव ये भी की आप कुछ दिन बाद उस काम से ऊब भी सकती है। और अगर काम में दिलचस्पी न हो तो काम में गलतियां होने के भी बहुत चांस होते है। इसलिए महिला हो या पुरुष पहले अपनी दिलचस्पी जाने और उसके बाद उसे व्यवसाय में  बदले।

अनदेखा करे ( ignore ) 
व्यवसाय करने से पहलें हमे बहुत लोग मिल जाते है, बताने के लिए की ये करना चाहिए, वो करना चाहिए, इस काम में सफलता नहीं है, टाइम खराब करना है। ऐसी बाते बोलने वाले बहुत मिलेंगे। कुछ मनोबल गिराने वाले भी मिलते है। जिससे हमारे मन पर असर पड़ता है। इसलिए ऐसे लोगो को और उनकी बातो को अनदेखा ( ignore ) करे।

तैयारिया..
देखे की आपकी रुचि या शौक में व्यवसायिक लाभ की कितनी संभावनाएं है। वैसे, सच तो यह हैं कि इंटरनेट के इस दौर में आप कही भी हो, आप अपने किसी शौक को व्यवसाय का रूप दे सकती है। जरूरत है तो बस एक आइडिया की।

अब चाहिए आपके ब्रांड का नाम। नाम के आधार पर लोगो या लेबल तैयार करे। लोगो या लेबल वस्तु से जुड़ा रहना चाहिए, जैसे अगर पौधो का व्यवसाय है तो पत्तियां और हरे रंग से संबंधित लोगो या लेबल चुने।

ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए भी ग्राहकों तक पहुंचे। सोशल मीडिया पर लोगो से जुड़े। उनको अपने व्यवसाय के बारे में बताए। हेजटेग बनाए और इसकी मदद से ग्राहकों तक पहुंचे।

मोबाइल या डिजिटल कैमरे से सामान की अच्छी तस्वीरें खींचे इन्हे सोशल मीडिया और ब्लाग पेज पर डाले। ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया से जुड़े, अपने व्यवसाय को उनके जरिए लोगो तक पहुंचाए। 

1 टिप्पणी:

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.