Header Ads

पति-पत्नी के रिश्ते बेहतर बनाए इन बातो से | Make the relationship between husband and wife better with these things.

बेहतर जीवन के लिए पति पत्नी के बीच पर्सनल स्पेस की डिमांड सही है। 
Make the relationship between husband and wife better with these things.

चुकी विभिन्न जिम्मेदारियों में लोग खुद को समय नहीं दे पाते है। ऐसे में हम आपको बता रहे है इससे जुड़े पहलुओं के बारे में।


पर्सनल स्पेस >

पर्सनल स्पेस से खुद को समय देने का वक्त मिलता है। इस दौरान अपना ख्याल रखने, कमियों व गलतियों का चिंतन करने का मौका मिलता है।

समझ पैदा करे > आपसी समझ पैदा करे की हर स्थिति से निपट सके। साथी से चर्चा करे। यदि साथी पर्सनल डिमांड करे तो इसका सम्मान करे। एक दूसरे को समझे, बेतलब की बातो का एक दूसरे से जिक्र न करे। और अगर जिक्र होता भी है तो अपनी अपनी बातो अड़े न रहे, बात को समझ कर छोड़ दे।


उलझन से दूर >

परिवार और रिश्तों में उलझे रहने के दौरान खुद को फिर से ऊर्जावान बनाने या दुरुस्त करने के लिए पर्सनल स्पेस बहुत मायने रखता है।


आपस में बात करे >

साथी से हर विषय पर बातचीत करे। खुद से पहले उनकी भावनाएं रखे, रिश्ता बहतर होगा। जो भी दिनभर की परेसानिया होती है वह माहौल देख कर एक दूजे से शेयर करे। एक दूजे की दिनभर की घटनाओं पर चर्चा करे। अगर दोनो में से कोई परेशान नजर आ रहा है तो उनसे प्यार से बात करे और परेशानी का कारण पूछे मतलब की एक दूजे से बात करे। और साथी को ये भी फिल न होने दे आप उन्हें कंट्रोल कर रहे है। बल्कि उनसे बात करने का उन्हे समय दे। इससे उनके मन में आपका सामना बढ़ेगा।


स्पष्टता रखे >

अपनी बातो को लेकर स्पष्टता लाए। अनावश्यक विवाद पैदा हो, वे बाते न करे। लेकिन प्राइवेसी का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। एक्टिविटीज में साथी के साथ हिस्सा ले, चाहे वे घर की हो या बाहरी।

1 टिप्पणी:

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.