Header Ads

आत्मविश्वास की ओर | to confidence

वित्तीय और तकनीकी मामलो मे आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आप लिए आप ये कदम उठा सकते है।

> हमेशा याद रखे - आपमें सीखने और समझने की पूरी 
काबलियत है। आप किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है।

> साथी, दोस्त से सीखे - पत्नी, पति से पूछे, पड़ोसी से पूछें। 
दोस्त, दफ्तर के सहकर्मियों से चर्चा करे। इनसे पूछें की वे 
निवेश बचत आदि के लिए क्या करते है।

> इन विषय में संबंधित लेख पढ़े - हो सकता है की शुरुवात 
में जो पढ़ रहे है वो समझ न आए, लेकिन पढ़ेंगे तो जिज्ञासा 
बढ़ेगी और आपको वो पहलू भी पता चलेंगे जिनके बारे में 
आपने कभी सोचा भी नही था।

> उन सबसे प्रेरणा ले - तकनीक और फाइनेंस में अपनी 
पहचान बनाने वाले से प्रेरणा ले। वे सब कर सकते है तो हम 
क्यों नही कर सकते ।

> अपनी जानकारियों को परखते रहे - छोटे छोटे कदम 
उठाए, शुरुवात में ज्यादा जोखिम न ले। तकनीक के मामलो
में किसी जानकारी की देख रेख में काम करे। इससे आपका 
आत्मविश्वास (confidence) बढ़ता जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.