Header Ads

कड़ी मेहनत के साथ साथ इन बातो का होना भी जरूरी है।

ये सच है बीज वृक्ष तभी बनता है जब देखभाल सही हों। हमें जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके बावजूद मन में अशांति बनी रहती है। हमें जो खुशियां मिलनी चाहिए वो खुशियां नही मिलती। इसलिए कड़ी मेहनत के साथ साथ इन बातो का होना जरूरी है।

शांत रहना चाहिए (Must be calm..

शांत रहने के बहुत सारे फायदे होते है। शांत रहकर ही एंग्जाइटी को रोक सकते है। कुछ समय किताब पढ़ने के लिए निकालें। जब गुस्सा चिंता या चिड़चिड़ाहट महसूस हो रही हो, तो कुछ मिनट शांत होकर लंबी गहरी सांस लेकर छोड़ सकते है या फिर कुछ देर शांति से वॉक भी कर सकते है।

दूसरो की निजता का सम्मान करे.
(Respect the privacy of others..

अगर आप यह संकेत देते है की आप गलत हो सकते है, तो आपके विचारो को महत्व देना दूसरो के लिए आसान होगा। अगर आप दूसरो के विचारो के प्रति खुला नजरिया रखते है तो लोग आपके प्रति खुलेंगे। अच्छी बातचीत के लिए दूसरो की निजता का सम्मान करे और खुद की निजता सुरक्षित रखे। 
बड़े कामों को छोटे हिस्सो मे बांट दे.
(divide big tasks into small parts..
जब हम कोई काम करने की योजना बनाते है और वह पूरा नहीं हो पाता है तो अपनी सूची को नए सिरे से बनाना होगा । सूची में कई बड़े काम शामिल करने के बजाए, बड़े कामों को छोटे हिस्से में तोड़ देंगे तो उन्हे पूरा करना आसान होगा। बड़े कामों को कई भागों में बाट कर करना ही ठीक होता है। तभी वह कार्य समय पर पूरा होने की संभावना रहती है।

तुरंत इच्छा पूरी करने की न सोचें.
(Don't think of fulfilling a wish right away..

इच्छा फोरन पूरी करने की चाहत वास्तव में आपको पीछे धकेलती है। आपको तुरंत इसका पता नही चलता लेकिन बाद में आप खुद मुस्किलो में घिर जाते है। याद रखिए एक बीज विशाल वृक्ष में तब बदलता है जब उसकी देखभाल की जाती है। कड़ी मेहनत के बाद ही वह मजबूत पेड़ बनता है और तभी फल देता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for feedback

Blogger द्वारा संचालित.